Vikram Rathore replaced Sanjay Bangar as Indian Cricket Team Batting Coach. After the announcement of the Head Coach of Team India, now the support staff of Team India has also been decided. After the interview of several candidates at the BCCI headquarters in Mumbai, the All India Senior Selection Committee has decided to change the batting coach of Team India. The selection committee under the chairmanship of MSK Prasad has replaced Vikram Rathore as the batting coach in place of Sanjay Bangar.
टीम इंडिया के हेड कोच के ऐलान के बाद अब टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ भी तय हो गया है. मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में कई उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच बदलने का फैसला लिया है. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में सेलेक्शन कमेटी ने संजय बांगड़ की जगह विक्रम राठौड़ को बल्लेबाजी कोच बनाया है..हितों के टकराव से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ये तय किया गया कि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ होंगे
#VikramRathore #SanjayBanger #TeamIndiaBattingCoach