Tamil Thalaivas host U Mumba in the Pro Kabaddi League 2019 at the Jawaharlal Nehru Stadium in Chennai on Friday (August 23).Points Table After ending without a win in three games, Tamil Thalaivas will be aiming to end their home leg with a victory. U Mumba, meanwhile, will be looking to bounce back after their narrow loss against Haryana Steelers in their previous match.
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में शुक्रवार 23 अगस्त को चेन्नई लेग का आखिरी दिन है और इस दिन लीग में दो मुकाबले खेले जाने है, तमिल थलाइवाज और यू मुंबा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की, तमिल थलाइवाज के लिए सीजन अभी तक मिला जुला रहा है, तमिल थलाइवाज की टीम का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन खराब रहा है और टीम अब तक तीन में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है, वहीं बात करें यू मुंबा की तो यू मुंबा जैसी सितारों से सजी टीम का प्रदर्शन भी लीग में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।
#ProKabaddiLeague2019 #TamilThalaivas #UMumba #MatchPreview