UP Yoddha will face Tamil Thalaivas in match number 101 of the Pro Kabaddi League 2019 at Sawai Mansingh Stadium in Jaipur on Saturday (September 20).UP Yoddha would be hoping to get to winning ways after suffering a setback in the previous game while Tamil Thalaivas would be looking break their losing streak.
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 101वें मैच में तमिल थलाइवाज की टीम को यूपी योद्धा के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए। इस सीजन में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शनयह सीजन तमिल थलाइवाज के लिए काफी खराब रहा है और प्लेऑफ की दौर में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत चाहिए। तमिल ने अब तक 17 मैचों में सिर्फ 3 जीते हैं और टीम 30 अंक के साथ सबसे नीचे 12वें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं यूपी योद्धा की टीम ने 16 में से 8 जीत दर्ज किए हैं और टीम 48 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद हैं।