Indian cricket now having a dedicated winter window of international cricket at home, BCCI’s title rights have fetched impressive numbers with Paytm retaining rights for 2019-23 season at a price of 326.80 crores rupees. This comes down to an incremental value of 58 percent over what they paid in the 2015-19 rights cycle 203 crores for four years.In per match terms, BCCI will now be getting 3.8 crores per match from title rights as opposed to 2.42 crores which Paytm was last paying them.
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों में शुमार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर धन वर्षा लगातार जारी है, हाल में टीम इंडिया के टाइटल स्पॉनसर के अधिकार बेच कर एक बार फिर बीसीसीआई ने अच्छी खासी कमाई कर ली है, 2019 से 2023 तक लिए बीसीसीआई ने टाइटल स्पॉनसर की निलामी कर करीब 327 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, आपको बता दें पेटीएम ने एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मैचों के टाइटल स्पॉन्सर के अधिकार फिर से हासिल कर लिए हैं।
#Paytm #BCCI #TitleSponsorship