Captain Virat Kohli and his boys are currently on a tour of West Indies and the skipper is making the most of the two-day break between tournaments. Earlier, Virat shared a picture with his team having a great time at Jolly Beach in Antigua and now, he has shared a new picture with wife Anushka Sharma. Always by her husband's side to support him, Anushka cheerfully posed for the picture sitting next to him on the beach.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर हैं जहां उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उनके साथ मौजूद हैं। वनडे और टी20 सीरीज के बाद क्रिकेट से मिले ब्रेक टाइम में इस कपल ने मौज-मस्ती की। भारत व वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी के साथ बीच की एक तस्वीर शेयर की, जो कुछ ही देर में वायरल हो गई।विराट ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो अनुष्का के साथ बैठे हैं।
#ViratKohli #AnushkaSharma #INDvsWI