Sleeping without brushing after eating at night, yellowing of teeth smells from people's mouths. Bad breath (halatosis) is often caused by mouth bacteria. The 'sulfur compound' emitted by this bacteria produces bad breath. If you too have such a problem, then you can also adopt these 5 tips, which can easily remove the bad odor of the mouth.
रात में खाने के बाद बिना ब्रश किए सो जाना, दांत में पीलापन या फिर पेट साफ न होने पर लोगों के मुंह से बदबू आती है। सांस की बदबू (हैलाटोसिस) अक्सर मुंह के बैक्टीरिया से होती है। इस बैक्टीरिया से निकलने वाले ‘सल्फर कम्पाउंड’ की वजह से सांस की बदबू पैदा होती है। अगर आपको भी ऐसी दिक्कत है तो आप भी अपना सकते हैं ये 5 टिप्स, जिससे मुंह की दुर्गंध को आसानी से दूर कर सकते हैं।
#Mouthodor #Healthtips