It is common to get up in the morning and smell the mouth. In such a situation, people brush and get rid of this smell and have fresh feeling throughout the day. But the reason behind this problem being more and persistent can be a serious illness. In such a situation, the smell of these people smells throughout the day. Due to this, one feels embarrassed by going and talking to someone. So, today we give you the reason behind it and tell you the ways to get rid of it.
सुबह उठकर मुंह में बदबू आना एक आम बात है। ऐसे में लोग ब्रश करके इस बदबू से छुटकारा पाने के साथ दिनभर फ्रेश फील करते हैं। मगर यह समस्या अधिक और लगातार होने के पीछे का कारण कोई गंभीर बीमारी हो सकती है। ऐसे में इन लोगों के मुंह से दिनभर बदबू आती है। इसके कारण किसी के पास जाने व बात करने से भी शर्मिंदी का अहसास होता है। तो चलिए आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हुए इससे छुटकारा पाने के उपाय बताते हैं।
#BadBreath