MS Dhoni likely to take retirement in T20I series against South Africa | वनइंडिया हिंदी

Views 322

The speculations around retirement of MS Dhoni has been going rounds in media since last 2 months. After loss in Semi Final against New Zealand in World cup 2019, there were many reports regarding retirement of MS Dhoni. However, Dhoni decided to spend time with Army and didn’t take part in West Indies tour. He may play his last match against South Africa in T20I series.

भारत के दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें पिछले 2 महीने से चल रही हैं। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से धोनी के संन्यास को लेकर खूब खबरें आ रही थीं। हालांकि इसके बाद धोनी ने वेस्टइंडीज सीरीज से आराम लेकर 2 महीने आर्मी के साथ बिताने का फैसला किया था। अब धोनी एक बार फिर अपने घर लौट आए हैं। टीम इंडिया ने भी इस दौरान वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में मात दी है। भारत को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके बाद सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

#MSDhoni #Retirement #INDvsSA

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS