On a good length on off-stump, clears his front-leg, and lifts it with that bottom-hand of steel, too much elevation, not enough distance, and Southee settles under it at long-on! MS Dhoni departs, and New Zealand believe, that they have the series in the bag.
महेंद्र सिंह धोनी हवा में गलत शॉट खेल कैच दे बैठे, धोनी ने सिर्फ 2 रन बनाए, मिशेल ने धोनी का विकेट लिया, साउदी ने बाउंड्री पर धोनी का अच्छा कैच लपका, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। शिखर धवन के रूप में टीम को पहला झटका लगा,धवन को मिशेल सेंटनर ने पहले ही ओवर में पवेलियन भेजने का काम किया। इसके बाद विजय शंकर और रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए अहम 75 रनों की साझेदारी हुई।
#IndvsNZ #3rdT20I #MSDhoni #DarylMitchell