Pro Kabaddi League 2019: Haryana Steelers vs Telugu Titans | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 1

After the end of Ahmedabad leg in Pro Kabaddi League, Chennai leg has started from 17 August. Jawaharlal Nehru Indoor Stadium Chennai witnessed two great matches on the first day, while two equally great matches of Chennai leg will be seen on 18 August. The first match will be played between Haryana Steelers and Telugu Titans, while the second match will be played between Tamil Thalaivas and Puneeri Paltan. We will talk about the first match between Haryana Steelers and Telugu Titans. Season 7 has been mixed for Haryana Steelers. The Steelers had a great start to season 7, but after that the team has derailed. But speaking of the last three matches of Haryana Steelers, Haryana has won all the three matches in Pro Kabaddi League.

प्रो कबड्डी लीग में अहमदाबाद लेग के खत्म होने के बाद 17 अगस्त से चेन्नई लेग के मुकाबले शुरु हो चुके हैं। जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम चेन्नई में पहले दिन दो शानदार मुकाबले देखने को मिले, 18 अगस्त को चेन्नई लेग के दो धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा। हम बात करेंगे पहले मुकाबले की हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले की। हरियाणा स्टीलर्स के लिए अभी तक सीजन 7 मिला जुला रहा है। स्टीलर्स ने सीजन 7 शुरुआत दो शानदार की थी, लेकिन उसके बाद टीम जैसे जीत की पटरी से उतर गई थी। लेकिन हरियाणा स्टीलर्स के आखिरी तीन मुकाबलों की बात करे तो हरियाणा ने तीनों ही मुकाबलों को जीत कर अपनी धमक प्रो कबड्डी लीग में दर्शा दी है।.

#ProKabaddiLeague2019 #HaryanaSteelers #TeluguTitans

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS