CJI Ranjan Gogoi का CBI से सवाल,आखिर कब अच्छा काम करती है CBI ? | वनइंडिया हिंदी

Views 11

Delivering the 18th edition of the DP Kohli memorial lecture, organised after a gap of two years in Delhi on Tuesday, the Chief Justice of India, Ranjan Gogoi said, “Gap that exists in CBI is qualitative and quantitative.


चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने यह माना कि सीबीआई के राजनीतिक औजार के तौर पर इस्तेमाल होने की संभावनाएं अभी भी मौजूद हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब किसी मामले का कोई राजनीतिक रंग नहीं होता है तो सीबीआई अच्छा काम क्यों करती है?सीजेआई ने कहा कि सीबीआई के अहम पहलुओं को सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण से अलग किए जाने के लिए कोशिशें किए जाने की जरूरत है। जस्टिस रंजन गोगोई 18वें डीपी कोहली मेमोरियल लेक्चर के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीबीआई को कानून बनाकर कैग के बराबर संवैधानिक दर्जा दिया जाना चाहिए।

#RanjanGogoi #CBI #CJI #ChiefJusticeofIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS