Supreme Court Chief Justice Ranjan Gogoi will be given Z Plus security in Assam where he will stay after his retirement on November 17. before the verdict in the Ayodhya case last week, the security of Ranjan Gogoi and four other judges was increased. The Assam Police has been ordered to make arrangements for the security of Gogoi's ancestral home in Dibrugarh and another house in Guwahati.
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को असम में जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी जहां वह 17 नवंबर को रिटायरमेंट के बाद रहेंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते अयोध्या मामले में फैसला सुनाए जाने से पहले रंजन गोगोई और चार अन्य जजों की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। असम पुलिस को गोगोई के डिब्रूगढ़ स्थित पैतृक आवास और गुवाहाटी में दूसरे घर की सुरक्षा के बंदोबस्त करने के आदेश दिए गए हैं।