gardenia-gateway-case-bank-send-15-days-notice-to-vacate
नोएडा। बिल्डरों के फर्जीवाड़े के चलते आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से आया है। यहां सेक्टर-75 स्थित गार्डेनिया गेटवे सोसायटी में रहने वाले लगभग 200 परिवारों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से फ्लैट खाली करने का नोटिस भेजा गया है। बता दें कि बैंक ने 15 दिन के अंदर फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया है।
नोएडा के सेक्टर-75 स्थित गार्डेनिया गेटवे सोसायटी में इन दिनों अफरातफरी का माहौल है। बिल्डर के फर्जीवाड़े के चलते सोसायटी में रहने वाले परिवार वालों के पास बैंक के नोटिस आ रहे हैं और उन्हें 15 दिन के अंदर फ्लैट खाली करने को कहा जा रहा है। दरअसल, बैंक की ओर से सोसायटी के निवासियों को बताया गया कि गार्डेनिया इंडिया लिमिटेड ने बैंक से दिसंबर 2015 में 78.45 करोड़ रुपए का लोन लिया था जिसे चुकाया नहीं गया है। ऐसे में बैंक के पास अधिकार है कि वो लोन की भरपाई के लिए कंपनी की संपत्ति जब्त कर सकती है।