VIDEO: लोन पास करने के लिए बैंक मैनेजर ने महिला ने की शारीरिक संबंध बनाने की मांग, फिर जो हुआ वो...

Views 63

Woman thrashes bank manager for allegedly asking sexual favours to approve her loan in Karnataka

बेंगलुरु। पूरे देश में इस #MeToo मूवमेंट जोर पकड़ा हुआ है। रोज कोई न कोई सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ हुए शोषण की कहानी दुनिया के सामने रख रहा है। पीडि़ताएं कई साल पहले हुए यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। इस बीच कर्नाटकर के दावणगेरे में एक ऐसा मामला सामने आया है जो शोषण सहने वाली महिलाओं के लिए मिसाल है। जहां एक महिला ने बैंक मैनेजर को बीच रोड पर पहले डंडे और फिर थप्पड़ से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला और वीडियो देखने के लिए सबसे आखिरी की स्‍लाइड पर जाएं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS