कोटा में भारी बारिश के बाद कॉलोनियों में आ रहे मगरमच्छ, एक बच्चे की ले चुके हैं जान

Views 6

Crocodile Reached in residential area of kota

कोटा। भारी बारिश के बाद राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा के लोग अजीब दिक्कत का सामना करना कर रहे हैं। नहर व नाले वाले इलाकों में सड़कों पर मगरमच्छ निकलने लगे हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। हाल ही बजरंग नगर, थेगड़ा, रेलवे यार्ड व न्यू गोपाल विहार आदि में मगरमच्छ घूमते देखे गए हैं।बजरंग नगर मैन रोड पर मंगलवार देर रात एक मगरमच्छ सड़क पर घूमता नजर आया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। मगरमच्छ करीब 1 घंटे तक बजरंग नगर मुख्य मार्ग पर घूमता रहा। जैसे ही वाहनों की लाइट उस पर पड़ती तो वह स्थिर हो जाता और उसके बाद अंधेरा होने पर वापस आगे निकलता जा रहा था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS