जब पानी के बजाए सड़क पर घूमता नजर आया मगरमच्छ... -crocodile was seen roaming on the road in kota after rain

News18 Hindi 2019-08-14

Views 658

कोटा शहर में बारिश के मौसम में मगरमच्छों का भारी आतंक हो रहा है. पानी की बजाय मगरमच्छ शहर की सड़कों पर चलते हुए नजर आ रहे है. मंगलवार की रात कोटा शहर में तेज बारिश हुई. रात में करीब डेढ़ बजे शहरवासियों को साजीदेहडा नाले की पुलिया पर भारी- भरकम मगरमच्छ नजर आया. रात के अंधेरे में सड़क पर पैरों के बल चलता हुआ, सड़क पर लेटा हुआ यह मगरमच्छ नजर आया, जिस पर वाहनों की रोशनी पड़ी तो वह दिखाई दिया. करीब 10 फीट लंबे मगरमच्छ देखकर वाहन चालकों को हालत खराब हो गई. मगरमच्छ पर जब रोशनी पड़ी तो वह आक्रोशित भी हुआ और उसने मुंह खोले रखा, ताकि वह हमला कर सके.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS