Dabang Delhi will face in-form Jaipur Pink Panthers in their next league game in the Pro Kabaddi League Season 7 at Patliputra Sports Complex, Patna on Monday (August 5).Delhi lost their first game in the season at the hands of Gujarat Fortunegiants while Jaipur are on a roll with four wins and sitting at the top of points table.The Joginder Narwal-led side has recorded three wins and must be looking to take the loss against Gujarat as an abberation. They will be taking on Pink Panthers, who are yet to concede a defeat in the league. Delhi would be hoping to make ammends following their maiden loss in the league.
प्रो कबड्डी लीग में पटना लेग में भी धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे है, 2 अगस्त से 9 अगस्त तक पटना में मुकाबले खेले जाएंगे, 5 अगस्त को कबड्डी लीग में दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे, पहला मुकाबला दबंग दिल्ली वर्सेस जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स वर्सेस पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा, हम बात करेंगे दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होने मुकाबले में की पहले सीजन की चैंपियन रही जयपुर पिंक पैंथर्स ने सीजन 7 में धमाकेदार प्रदर्शन किया और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है, जयपुर पिंक पैंथर्स ने खेल के सभी विभागों में शानदार खेल दिखाया है, वहीं बात करे दबंग दिल्ली की तो दिल्ली के लिए भी अभी तक सीजन काफी शानदार गुजरा है, दिल्ली को अभी तक सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा बाकी मैचों उसने भी जीत हासिल की है।
#ProKabaddiLeague2019 #DabangDelhi #JaipurPinkPanthers