Telugu Titans defeated Jaipur Pink Panthers 41-34 in Inter Zone Challenge Week of the Pro Kabaddi Season 5. Pawan Kumar was the only player who scored 17 points for Jaipur. Jaipur's defence was another reason for their defeat as they managed just three tackle points in the match.
प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को मात दी। त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में टाइटंस ने जयपुर को 41-34 से हराया।स्टार रेडर राहुल चौधरी का फुर्तीला खेल एक बार फिर उनकी टीम तेलुगू टाइटंस की जीत का कारण बना।