Gujarat Fortune Giants will face Puneri Paltan in match no. 28 of the Pro Kabaddi League Season 7 at Patliputra Sports Complex on Monday (August 5).Gujarat Fortune Giants may have lost their previous game but the team is confident and raring to go. Coach Manpreet Singh's side will be looking to trounce Puneri Paltan in Patna.The team will once again will look up to captain Sunil and defender Parvesh Bhainswal to keep opponents in check. Lead raider Sachin Tanwar along with seasoned GB More and in-form Rohit Gulia can cause a flutter in Paltan camp.
प्रो कबड्डी लीग में पटना लेग में भी धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे है, 2 अगस्त से 9 अगस्त तक पटना में मुकाबले खेले जाएंगे, 5 अगस्त को कबड्डी लीग में दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे, पहला मुकाबला दबंग दिल्ली वर्सेस जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने अभी तक सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, और सिर्फ एक मुकाबले में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है, गुजरात को पटना लेग में ही हार का सामना करना पड़ा है यू मुंबा ने गुजरात को 32-20 के अंतर से हराया था, वही बात करे पुणेरी पल्टन की तो पल्टन के लिए अभी तक सीजन बूरे सपने की तरह गुजरा है, पल्टन को अभी तक सारे ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
#ProKabaddiLeague2019 #GujaratFortuneGiants #PuneriPaltan