बॉलीवुड डेस्क. इन दिनों रणवीर सिंह लंदन में फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक एड शूट भी किया। जिसकी शूटिंग शुरू करने से पहले वे बुजुर्ग महिला को गुलाब का फूल देते आए नजर। लंदन की गलियों में बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। जब वे एक एड के लिए शूटिंग कर रहे थे तब फैन्स ने वीडियो बना लिया। रणवीर की फिल्म 83, भारत की 1983 की क्रिकेट वर्ल्डकप जीत पर बन रही है। जिसमें वे कपिल देव का रोल निभाएंगे।