बॉलीवुड डेस्क. क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत पाकिस्तान के मैच से पहले रणवीर सिंह ग्राउंड पर कमेंट्री करते नजर आए। इसके पहले वे स्टेडियम के बाहर क्रिकेट के फैन्स के साथ मस्ती करते भी दिखाई दिए। इस दौरान रणवीर ने मैच से पहले मौसम और खिलाड़ियों के बारे में भी बताया। वहीं रणवीर को सहवाग, माइकल क्लार्क और हरभजन सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटर्स के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा गया। गौरतलब है कि इन दिनों लंदन में रणवीर फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे हैं।