India vs West Indies First T20: Match Preview| Playing XI| Match stats | वनइंडिया हिंदी

Views 373

India tour of West Indies will start from 3rd August. This tour includes 3 T20Is, 3 ODIs and 2 test matches. Both teams will clash in first match of the T20 series in Florida on 3rd August. Many youngsters have been included in Indian squad for this series. Indian captain Virat Kohli also stated before leaving for West Indies that he is particularly excited for T20 series as many youngsters will be playing in it.

भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस दौरे में टीम इंडिया को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। दौरे की शुरूआत टी-20 सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच रात 8 बजे से फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी बयान दिया था की वो टी-20 सीरीज को लेकर काफी उत्सुक हैं, क्योंकि इसमें कई नए चेहरे शामिल हैं। अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस सीरीज के काफी मायने हैं।

#INDvsWI #T20 #ViratKohli #IndiavsWestIndies

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS