बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार सुबह सरयू नदी में नाव पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि करीब 16 लोग बचा लिए गए हैं। नाव में कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की तलाश अभी जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है।