लखीसराय. बिहार के लखीसराय जिले के सुर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चाननिया घाट के पास यात्रियों से भरी नाव किऊल हरुहर नदी में डूब गई। घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे की है। नाव में 40-50 लोग सवार थे। बीच नदी में नाव पलटी। जिन्हें तैरना आता था वे तो नदी किनारे पहुंच गए, लेकिन जो तैरना नहीं जानते थे वे डूबने लगे। लोगों को डूबता देख नदी किनारे मौजूद लोग बचाव के लिए पहुंचे। कई लोगों को बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला गया। इस दौरान पांच लोग डूब गए।