Gujarat Fortunegiants beat UP Yoddha 44-19 in the first game of matchday 6 at the Gachibowli Indoor Stadium in Hyderabad on Friday. UP Yoddha, who have never beaten Gujarat Fortunegiants, will be looking for their first-ever win over the Gujrat side. UP will be up against it as Gujarat Fortunegiants will going into the contest confident after an impressive victory over defending champions Bengaluru Bulls in their season opener.
प्रो कबड्डी लीग-7 में शुक्रवार को गुजरात सुपरजाइंट्स ने यूपी योद्धा को मात देकर सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद के गाचीबावली इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने यूपी के 'योद्धा' को 44-19 से करारी शिकस्त दी, एकतरफा मैच में गुजरात सुपरजाइंट्स ने शानदार खेल दिखाया। दोनों हाफ में यूपी योद्धा की टीम दबाव में रही। पहले हाफ में गुजरात ने 19-9 की बढ़त बनाई थी। वहीं, दूसरे हाफ में भी गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेजोड़ प्रदर्शन किया और यूपी योद्धा को दो बार ऑलईउट किया।
#ProKabaddi2019 #MatchHighlights #GujaratFortunegiants #UP Yoddha