जयपुर। राजस्थान में लगातार तीसरे दिन कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। शहरों में बारिश आफत बनकर आई है तो गांवों में किसानों के लिए खुशी लेकर आई है। जयपुर में लगातार तीसरे दिन बारिश जारी रही। शहर के विद्याधर नगर में एक कच्चा मकान ढह गया। जयपुर में दोपहर एक बजे बरसात रुक गई। बस्सी में भी अच्छी बरसात हुई है। सीकर में दोपहर 12 बरसात रुक गई। बारां के शाहबाद में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 580 मिमी बारिश हुई। पूरे बारां व टोंक जिले में अच्छी बरसात हुई है। टोंक में दतवास कस्बा टापू बन गया।