भोपाल/ जयपुर. पिछले दो दिनों में मौसम ने करवट बदली है। मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में दूसरे दिन शनिवार को भी तेज बारिश हुई। रविवार को भी ज्यादातर इलाकों में गरज और हवा के साथ प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
मध्यप्रदेश के कई शहरों में बारिश
शनिवार को भोपाल में दोपहर करीब 1.45 बजे एमपी नगर, अरेरा हिल्स, रोशनपुरा, न्यू मार्केट समेत भेल टाउनशिप के कुछ इलाकों में बारिश हुई। इसमें भोपाल शहर में 8.8, भोपाल में 5.7, मंडला 8.0 मिमी, 2.0 मिमी, सागर 3.0 और जबलपुर में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले शहर में सुबह से चटक धूप रही। सुबह 11.30 बजे पारा 35.2 डिग्री पर पहुंच गया था। उमस से लोग बेहाल थे।
दोपहर बाद बादल छाए और बारिश होने लगी। मध्यप्रदेश के रतलाम, सतना, देपालपुर, राजगढ़, सहलाना, रहली, दमोह, बैतूल, टीकमगढ़, शिवपुरी, सिंगरौली समेत कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियों में इजाफा हुआ है।