policeman offers water and biscuits to accused in police station
वाराणसी। वाराणसी के हाई प्रोफाइल डॉ. रीना सिंह हत्याकांड के आरोपी पति डॉ. आलोक सिंह ने कैंट थाने में सरेंडर कर दिया, लेकिन हत्या के आरोपी को सलाखों के पीछे करने के बजाए थानेदार राजीव सिंह ने उसे थाने के ऑफिस में बैठाया। उसके लिए पानी बिस्कुट और नमकीन का इंतेजाम भी कराया। यही नहीं इस दौरान आरोपी के गुर्गों ने मीडिया से भी बदसलूकी की। मामले की शिकायत पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर कैंट को लाइन हाजिर कर दिया है।