#Varanasi में #Congress नेता #RahulGandhi और कांग्रेस महासचिव #PriyankaGandhi संत रविदास की जयंती पर उनकी जन्म स्थली में शीश नवाने रविदास मंदिर पहुंचे। दोनों ने संत रविदास मंदिर में दर्शन भी किया। दर्शन के बाद राहुल और प्रियंका गांधी ने यहां श्रद्धालुओं को लंगर भी कराया। इसके बाद दोनों ने क्षीर गोवर्धन स्थित संत शिरोमणि श्री रविदास जी मंदिर में संगत के साथ पंगत में बैठ कर लंगर ग्रहण भी किया।
#SantRavidasJayanti