हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और पहाड़ टूटने की घटनाओं के कारण लोगों का मनाली-लेह हाइवे पर खतरनाक होता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाला यह रास्ता न सिर्फ टूरिज्म के लिहाज़ से, बल्कि देश की सुरक्षा के लिहाज़ से भी एक महत्वपूर्ण रास्ता है. इस रास्ते से गुजरने वालों पर हमेशा ख़तरा मंडराता रहता है. इस रास्ते के एक तरफ ऊँचे पहाड़ तो दूसरी तरफ गहरी खाई है. बारिश होने के बाद इस रास्ते पर कीचड हो जाता है जिससे गाड़ियों के खाई में गिरने का ख़तरा बढ़ जाता है.