पीठ में दर्द (Back pain) एक बहुत आम समस्या है और लगभग हर कोई कभी ना कभी इस समस्या से जरूर परेशान रहता है. ज्यादातर लोग इसे एक आम समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं जो आगे चलकर बहुत भारी पड़ सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, पीठ दर्द और उसकी वजह से होने वाले गंभीर खतरों को लेकर लोग अभी भी ज्यादा जागरुक नहीं हैं.
#BackPain #BackPainRemedies