केन्द्रीय सुरक्षा समेति की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने कई बड़े नेताओं को मिली NSG सुरक्षा हटा ली है. इनमे विपक्षी दलों के नेताओ के अलावा BJP के भी कई नेता शामिल है. इनमे अखिलेश यादव की NSG सुरक्षा हटा ली गयी है साथ ही LJP सांसद चिराग पासवान का सुरक्षा Z श्रेणी की सुरक्षा से घटाकर Y श्रेणी की कर दी गयी है.