20 साल बाद कारगिल युद्ध में शहीद का परिवार बोला- सारे वादे भूल जाती है सरकार

Views 2

martyr family says government forgotten their promises

पंजाब। कारगिल युद्ध को भले ही 20 साल गुजर चुके हों लेकिन आज भी उस न भूलने वाले युद्ध में शहीद हुए जवानों को पूरा देश याद करता है। बात करते हैं पंजाब में गुरदासपुर के गांव आलमा के रहने वाले कारगिल शहीद लांसनायक रणबीर सिंह और गांव भटोया के रहने वाले सिपाही मेजर सिंह की। जिन्होंने परिवार की परवाह न करते हुए 30 साल में देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। इन दोनों शहीदों के बेटों ने भले ही अपने पिता का चेहरा नहीं देखा लेकिन यह दोनों अपने पिता की तरह आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इन दोनों परिवारों को भारत सरकार से गिले-शिकवे हैं। द

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS