नासिक. भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर में सावान के पहले सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सोमवार तड़के से ही लोग मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े थे।
मंदिर परिसर में सुबह से ही ओम नम: शिवाय के मंत्र का उच्चारण गूंज रहा है। सावन के महीने में देश-विदेश से नासिक स्थित इस शिवलिंग के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्तगण यहां आते हैं।