लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच उप्र में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं और लचर कानून व्यवस्था को लेकर सियासी घमासान होने की सम्भावना है। इस बीच, विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि उप्र में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा। इसकी वजह से जनता डर के साए में जी रही है। जनता से जुड़े सभी मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा।