Virat Kohli is set to travel to the West Indies for the entire length of the tour, against the earlier reports that the Indian skipper could be rested for the month-long sojourn.The India tour of West Indies include two Tests, three one-dayers and T20Is each. It has been understood that Kohli is bitterly disappointed with India's semifinal exit from the ICC World Cup 2019 and wants to start the rebuilding process at the earliest. Thus, he has informed the selectors and BCCI about his availability for the tour, beginning in the first week of August.
वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज का दौरा करना है जहां उन्हें तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। पहले तो ऐसी अटकले लगाए जारी थी कि इस दौरे पर टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, लेकिन विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में टीम की खराब परफॉर्मेंस के बाद इस दौरे पर जाने का ऐलान किया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने चयनकर्ताओं को कहा है कि वह पूरी सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेंगे।
#ViratKohli #IndiatourofWestIndies #INDvsWI