मुंबई मायानगरी ज़रूर है, लेकिन यहां इंसानियत बरकरार है. भूखे को खाना खिलाने से बड़ा काम कोई नहीं. यहां वर्सोवा में चल रहा कम्यूनिटी फ्रीज प्रतिदिन करीब 70-80 लोगों की भूख मिटा रहा है. यहां असपास के होटलों और स्थानीय लोगों के घर का बचा हुआ खाना तो आता ही है साथ ही कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो खरीद कर खाना दे जाते हैं.