गंगा उफान पर, वाराणसी में बारिश के बाद गंगा घाटों पर डूबे करीब 100 मंदिर

Views 7

level of ganga water increasing at ganga ghat


वाराणसी। भीषण गर्मी के बाद झमाझम हुई बारिश ने भले ही लोगों को राहत पहुंचायी हो लेकिन पहाड़ों पर हुई बारिश ने गंगा किनारे रहने वालों और रोजाना गंगा स्नान करने और दर्शन पूजन करने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। घाटों के किनारे रहने वाले लोगों की मानें तो महज दो दिनों में ही गंगा में पानी बड़ी तेजी से बढ़ना जारी हुआ है और करीब 10 फीट के आसपास पानी सामान्य दिनों में गंगा में बढ़ चुका है जिसका नतीजा है कि वाराणसी के अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक गंगा नदी के किनारे घाटों पर बने हुए बड़े-छोटे मन्दिर मिलाकर करीब 100 मन्दिर गंगा के पानी में समा चुके हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS