पिछले कई दिनों से वर्षा रिमझिम-रिमझिम हो रही थी, जिसके कारण जनता बारिश को लेकर चिंता में थी, लेकिन भगवान गणेश जी विराजमान होने से पूर्व ही इंद्र भगवान ने झमाझम के साथ मूसलाधार वर्षा से चारों तरफ जल ही जल कर दिया, लोगों को राहत मिल गई। इसी बीच उज्जैन के रामघाट मोक्षदायिनी क्षिप्रा भी जलमग्न दिखी। शिप्रा नदी में उफान से राम घाट स्थित मंदिर भी इस पानी में डूब गए।