FIR के बाद बाल और दाढ़ी काटने वाले मुस्लिम नाइयों ने खोली दुकानें, बोले- अब सबके काटेंगे बाल

Views 8

muslim barbers ready to cut hairs and shave beards for lower caste people


मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बाल काटने पर सियासत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। शनिवार की दोपहर तक सलमानी समुदाय (नाई) के दुकानों में दलित समाज के बाल बाल ना काटने की जिद्द पर अड़े थे, तो वहीं इस मामले में देर रात FIR दर्ज होने के बाद वो ही लोग अब बैकफुट पर आ गये हैं।

ग्राम प्रधान पति गुलाम गौस की मानें तो अब किसी को किसी के भी बाल काटने में कोई एतराज नहीं है। मुक़दमे में नामज़द आरोपी इशहाक सलमानी का कहना है कि अब जब सबने बोल दिया है तो बाल काटे जाएंगे। इशहाक के अनुसार अनुसूचित जाति के लोगों के बाल काटने के कारण उनकी दुकानों पर मुस्लिम समाज के साथ-साथ ऊंची जाति के हिन्दू भी नहीं आते हैं। इस कारण उनके सामन रोजी-रोटी के लिए पैसे कमाने की समस्या आ जाती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS