मध्य प्रदेश के राजगढ़ जेल में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसके बाद राजगढ़ जिले की तहसील जीरापुर के मुस्लिम समाज के लोगों ने भोपाल में आकर गृह मंत्री को इस घटना से अवगत कराया है। वही इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मंगलवार को जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं गृहमंत्री मिश्रा ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।