क्या साक्षी-अजितेश शादी के पीछे है कोई साजिश, क्यों आया BJP MLA श्याम बिहारी का नाम?

Views 3

sakshi mishra amitesh case bjp mla shyam bihari chatting goes viral


बरेली। बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और अजितेश के प्रेम विवाह में एक नया मोड़ आ गया है। सोशल मीडिया में बीजेपी के ही एक विधायक श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के युवक की चैटिंग वायरल हो रही है, जिसमें विधायक श्याम बिहारी पर राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। चैटिंग में श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के युवक की आपस में बहस हो रही है। विकास तिवारी नाम के युवक द्वारा इस सारे बवाल के लिए श्याम बिहारी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: साक्षी मिश्रा के बाद दीक्षा अग्रवाल का वीडियो वायरल, एक जैसी है दोनों की कहानी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS