बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी की याचिका पर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि सुरक्षा कारणों से साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार कोर्ट में पेश नहीं हुए. कोर्ट ने पूरे मामले को सुनने के बाद मामले की सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तारीख तय कर दी है. इस बीच कोर्ट ने याचियों को फिलहाल कोई राहत नहीं दी है और न ही कोई अंतरिम आदेश पारित किया है. भाजपा विधायक की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश की ओर से याचिका दाखिल कर सुरक्षा की मांग की गई है. साक्षी ने याचिका में अपने विधायक पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से जान का खतरा बताया है. साक्षी और उनके पति के दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने विधायक राजेश मिश्रा के परिवार से अपनी जान को खतरा बताया है.