कैंसर के कुछ मामलों में धूम्रपान से बड़ा कारण मोटापा होता है. कैंसर रिसर्च यूके के एक शोध में ये बात सामने आई है. संस्था का कहना है कि धूम्रपान की बजाए मोटापे की वजह से पेट, किडनी, ओवरी और गुर्दे का कैंसर होने की संभावना ज़्यादा होती है. देखिए ये रिपोर्ट.