horse died due to electric current in kanpur
कानपुर। यूपी के कानपुर में एक पालतू घोड़े ने अपनी जान देकर कई लोगों की जान बचा ली। लोगों ने पूरे सम्मान के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली। समाजवादी पार्टी के दो विधायकों ने शहीद घोड़े के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और इलाकाई पार्षदों ने उसके कफन दफन का इंतजाम किया।
दरअसल, घनी बस्ती वाले इलाके कर्नल गंज में बिजली विभाग की भूमिगत केबिल क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश के मौसम के कारण बिजली का करंट पूरी सड़क पर दौड़ने लगा। कुछ बच्चे झटका खाकर चीखे, लेकिन पहले कोई समझ नहीं पाया, लेकिन एक घोड़ा करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा और उसने अपने मालिक को दूर गिरा दिया तो सबको ये समझते देर नहीं लगी कि सड़क पर बिजली का करंट दौड़ रहा है। इसके बाद आनन—फानन में रास्ता ब्लाक करके यातायात रोक दिया गया। बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई रुकवाई गई, लेकिन तब तक घोड़ा दम तोड़ चुका था।