कुत्ता इंसान का सबसे अच्छे दोस्त होता है. यह एक कहावत नहीं है, बल्कि मौका आने पर कुत्ते ने साबित करके भी दिखाया है. ऐसा ही एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के बांदा में देखने को मिला. यहां अतर्रा कस्बे की लखन कॉलोनी में स्थित चार मंजिला इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर शोरूम में आग लग गई थी. जिस वक्त आग लगी उस समय इमारत में 35 लोग सो रहे थे. इसी शोरूम के मालिक का पालतू कुत्ता भी वहां बंधा हुआ था.