World Cup 2019: Rishabh Pant's Bad fielding increases Virat Kohli's Tension. Although Rishabh Pant is doing amazing with his bat, his poor fielding on the field remains a matter of concern for Virat Kohli. Virat Kohli and MS Dhoni field Rishabh Pant during the field where the ball is minimized, because Rishabh Pant is a batsmen as well as wicket keeper but he does not do good fielding.
ऋषभ पंत भले ही अपने बल्ले से कमाल कर रहे हो, लेकिन मैदान पर उनकी खराब फील्ड़िंग विराट कोहली की चिंता का विषय बनी हुई है । विराट कोहली और एमएस धोनी फील्ड़िंद के दौरान ऋषभ पंत को ऐसी जगह खड़ा करते है जहां बॉल कम से कम जाए, क्योंकि ऋषभ पंत एक बैट्समैन होने के साथ साथ विकेटकीपर भी है लेकिन वो अच्छी फील्डिंग नहीं करते है ।
#ViratKohli #RishabhPant #WorldCip2019