Young man found in well after three days of Missing in khetri Jhunjhunu
झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को सूखे कुएं से बाहर निकाला जा रहा है। वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि यह 24 घंटे से ज्यादा समय तक कुएं में बैठा रहा है। हालांकि यह कुएं में कैसे और कब गिरा इसका अभी पता नहीं चल पाया है। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
मामले के अनुसार झुंझुूनूं जिले के खेतड़ी थानान्तर्गत त्यौन्दा ग्राम पंचायत के गांव गोविन्ददासपुरा में तीन दिन पहले घर से नारनौल जाने का नाम लेकर गया युवक रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था। पूरा परिवार उसकी तलाश में जुटा था। पूरे गांव में उसके गुम हो जाने की खबर फैल गई थी।
पत्नी ने 29 जून को दर्ज करवाई गुमशुदगी
खेतड़ी थानाधिकारी शीशराम ने बताया कि थाने में 29 जून को गोविन्ददासपुरा निवासी विवाहिता सुदेश देवी ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी कि उसका पति कृष्ण सिंह(28) 26 जून को सुबह घर से नारनौल जाने की कह कर निकला था, जो अभी तक वापस नहीं आया।
ग्रामीणों के सहयोग से निकलवाया बाहर
इस गुमशुदगी पर पुलिस टीम ने गांव में पूछताछ की तब रविवार को गांव के बाहर एक सूखे कुएंं में उसके होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग उसे सकुशल बाहर निकलवाया तथा उसे राजकीय अजीत अस्पताल लेकर आए। जहांं चिकित्सको ने उसे प्राथमिक उपचार व जांच के बाद घर भेज दिया।