राजस्थान में बरसात से आफत, दिल दहलाने वाले कई वीडियो वायरल

Views 3

heavy-rain-in-sikar-rajasthan-latest-update

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में हो रही रही बारिश में डूूबे लोक कलाकार संजय कुमार नट का 18 घंटे बाद शव मिला है। शिश्यूं रानोली स्थित पावड़िया नाले में गुरुवार 22 वर्षीय युवक संजय कुमार नट बह गया है। उसकी तलाश में एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस लगी हुई थी। सुबह शिंभूदयाल हरिजन को संजय का शव बहने के स्थान से 200 मीटर दूर पानी में उतराता दिखा।

उसने ग्रामीणों को बताया। इसी दौरान संजय का दोस्त महावीर वर्मा व उसका बहनोई आ गए। लोगों ने सरपंच विनोद यादव को और सरपंच ने पुलिस को सूचत किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि दो दिन की लगातार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS