India survive Bangladesh scare to become the second team to enter the semi-finals of World Cup 2019. Bangladesh have been knocked out of WC after this defeat.Jasprit Bumrah finishes off things in style. Another yorker to a tailender and India clinch a place in the semi-finals of World Cup 2019. Indian have defeated Bangladesh by 28 runs. Mustafizur is the last Bangladesh batsman to be dismissed. Indian fans and players are celebrating.
बर्मिंघम के एजबेस्टन में मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रन से हराते हुए भारत विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत टॉप-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। दूसरी ओर बांग्लादेश का विश्व कप अभियान खत्म हुआ हालांकि उसे पाकिस्तान से अभी एक मैच खेलना है।इसके पहले भारत ने रोहित शर्मा के चौथे शतक (104) के बूते टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम ने जबरदस्त लड़ाई लड़ी, लेकिन 48 ओवर्स में 286 रन बनाकर सिमट गई। रोहित शर्मा ने इस विश्व कप का चौथा शतक जमाया।
#WorldCup2019 #INDvsBAN #IndiabeatBangladesh